पोंटा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय के सोशल मीडिया विद्यार्थीयो ने बना डाला सोशल मीडिया कैलंडर

पोंटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में आजकल ऐडओन कोर्स सोशल मीडिया का चल रहा है जिसमे दो बैच चल रहें है दोनों बैच में 60 विधार्थी है इन सभी विधार्थियों ने मिलकर एक सोशल मीडिया का कैलेंडर बनाया है और सोशल साईट के जीतने भी प्लेटफार्म है उनके logo तैयार किए है ।
सोशल मीडिया के इन विद्यार्थीयों को हर दिन न्यू ऐक्टीविटी करवाई जाती है इस सोशल मीडिया के ऐडओन कोर्स में काफ़ी विधार्थियों ने रुचि दिखाई है . क्यूँकि इस कोर्स के बाद विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट भी करवाई जाती है . इस ऐक्टिवी में नोडल ऑफिसर ज़ाहिद मलिक और सोशल मीडिया के ट्रेनर अंकुश गुलेरिया में मोज़ूद रहें ।

Social media

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started